Menu
blogid : 16014 postid : 701803

वक्त

Dil Ki Aawaaz
Dil Ki Aawaaz
  • 67 Posts
  • 79 Comments

वक्त को वक्त पर पहचान पाता तो
शायद वक्त भी हैरान हो जाता ,

वक्त वक्त पर ही सामने आता है
वक्त से पहले वक्त को कोई नहीं समझ पाता है ,

वक्त करता बड़े कमाल है
कभी गमों के पैमाने देता तो
कभी खुशियों की करता बोछार है ,

वक्त को कोई नहीं जीत पाया है
वक्त के आगे सबने सर झुकाया है ,

वक्त हर वक्त कुछ सिखाता है
वक्त तो हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता है ,

वक्त को समझ कर चलने में ही समझदारी है
जिसने की वक्त की बेकद्री उसने जीती हुई बाज़ी भी हारी है ,

वक्त न अपना है
वक्त न बेगाना है
वक्त के जो मन में आये
उसने तो कर जाना है ,

वक्त की हर बात निराली है
वक्त ने तो हर मुश्किल टाली है
वक्त तो लाता खुशहाली है ,

वक्त वक्त की बात है
आज ये मैं लिख रही जो वक्त की कविता
ये भी वक्त की करामात है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh